नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- Lakshmi Pooja kaise kare 2025 Diwali: आज है दिवाली का पावन त्योहार। आज के दिन ही शाम के समय मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाएगी। दिवाली की पूजा में अमावस्या तिथि का खास महत्व है। शाम की अमावस्या के दौरान ही दिवाली पूजन किया जाता है। विधिवत तरीके से मां लक्ष्मी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है। आइए जानते हैं दिवाली पर विधि-विधान के साथ पूजा करने का आसान तरीका-दिवाली पूजा कैसे करें, जानें कलश स्थापना, लक्ष्मी पूजा का आसान तरीका स्टेप-1 दिवाली के दिन संध्या या रात्रि पूजा का विशेष महत्व माना जाता है। ज्यादातर लोग इसी समय दिवाली पर पूजा करते हैं। इसलिए संध्या के समय स्नान आदि से निर्वित्त होकर पूजा स्थान को साफ करें और पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें। अब एक लकड़ी की चौकी की स्थापित करें और उस पर...