नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- दिवाली त्योहार बेहद खास है। जिसमे घर की सजावट के साथ ही अब महिलाएं खुद की सज्जा पर भी पूरा ध्यान देती हैं। नए कपड़े, ज्वैलरी, हेयरस्टाइल और मेकअप करना हर किसी को पसंद आता है। लेकिन चूंकि दिवाली दीयों और पटाखों का भी त्योहार है। ऐसे में सेफ्टी से जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी होता है। जिससे कि आपकी दिवाली पूरी तरह से सेफ रहे और त्योहार के दिन किसी तरह के बुरे अनुभव से ना गुजरना पड़े।ना पहनें बड़े और लंबे कपड़े आजकल फोटोज क्लिक करवाने का जमाना है। ऐसे में लेडीज अलग-अलग तरह की ड्रेसेज को पहनना पसंद करती हैं। लेकिन किसी भी तरह की ड्रेस को पहनने के साथ उसे कैरी करने का भी ध्यान रखें। जिससे कि दीयों या पटाखों की वजह से आग पकड़ने का डर ना हो। साथ ही आपकी कीमती ड्रेस में चिंगारी या आग की वजह से जले का निशान ना बन...