नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- दिवाली पूजन के दौरान ज्यादातर लोग मां लक्ष्मी और भगवान गणेश को फूलों की माला पहनाते हैं। ईश्वर पर चढ़ाने के लिए भी पूजा में कई तरह के फूलों का यूज किया जाता है। लेकिन पूजा की अगली सुबह ही लोग बासी फूलों को या तो किसी पेड़ के नीचे रख आते हैं या नदी या तलाब में प्रवाहित कर देते हैं। अगर अब तक आप भी ऐसा करते आए हैं तो जरा रुकिए। मास्टर शेफ पंकज भदौरिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पूजा के इन बासी फूलों से खुशबूदार ऑर्गेनिक धूप बनाने के 'DIY' हैक्स शेयर किए हैं। यह धूप ना सिर्फ आपके घर को महका कर नेगेटिविटी दूर करेगी बल्कि ऑर्गेनिक होने की वजह से सेहत का भी खास ख्याल रखेगी।मास्टर शेफ पंकज भदौरिया ने शेयर किया ऑर्गेनिक धूप बनाने का तरीका दिवाली पूजा के दौरान उपयोग किए गए फूलों (जैसे गेंदा, गुलाब, चमेली) को...