नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- Perfect Besan Ladoo Recipe For Diwali 2025 :बेसन के लड्डू बनाने के लिए सामग्री -2 कप मोटा बेसन -1/2 कप देसी घी -3/4 से 1 कप चीनी का पाउडर -1/4 छोटा चम्मच इलायची पाउडर -कटे हुए मेवेबेसन के लड्डू बनाने की विधि बेसन के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले एक भारी तले वाली कड़ाही में 1/2 कप घी गरम करके उसमें बेसन डाल दें। इसके बाद धीमी आंच पर बेसन को लगातार चलाते हुए भूनें। शुरुआत में बेसन घी को सोख लेगा, लेकिन जैसे-जैसे बेसन भुनता जाएगा, वह घी छोड़ने लगेगा और पतला होता जाएगा। बेसन को सुनहरा भूरा होने और उसमें से खुशबू आने तक भूनें। इसमें लगभग 20-30 मिनट तक का समय लग सकता है। ऐसा करते हुए गैस की आंच को कम रखें ताकि बेसन जले नहीं। बेसन के अच्छी तरह भुन जाने के बाद गैस बंद करके भुने हुए बेसन को किसी दूसरे बर्तन में निकाल लें ताकि...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.