नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- त्योहारों का मौसम टेक प्रेमियों और म्यूजिक लवर्स के लिए खास होता है, क्योंकि इस समय अनेक ब्रांड्स नए-नए ऑडियो प्रोडक्ट्स लॉन्च करते हैं और बड़े ऑफर्स देते हैं। इसी क्रम में Philips ने तीन नए ऑडियो गैजेट्स TAT1269 TWS earbuds, TAS3400 Bluetooth speaker, और TAX4910 Party speaker भारत में पेश किए हैं। ये सभी प्रोडक्ट्स सिर्फ साउंड की क्वालिटी नहीं बढ़ाते, बल्कि फीस्टिव सीजन के लिए जरूरी स्टाइल, बैटरी लाइफ और पोर्टेबिलिटी जैसे फीचर्स भी देते हैं। Philips TAT1269 earbuds के साथ आपको मिलेगा 13mm composite ड्राइवर, Bluetooth 5.4, और IPX5 वॉटर रेसिस्टेंस, जो आउटडोर और वर्क-आउट के लिए बेहतरीन है। TAS3400 में आप 40W स्टीरियो आउटपुट, RGB लाइटिंग, AUX/USB/TF कार्ड सपोर्ट जैसे फीचर्स हैं। Philips TAT1269 TWS Earbuds Philips TA...