नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- बॉलीवुड पर भी दिवाली का खुमार छाया है। एक के बाद एक रही पार्टी में हीरोइनों के गॉर्जियस लुक्स नजर आ रहे। कुछ एक्ट्रेसेज को ग्लैमरस और हॉट लुक में नजर आ रहीं। वहीं कुछ के दिवाली लुक परफेक्ट दिख रहे। त्योहार पर देसी वाइब्स अच्छी लगती है। ऐसे में इन हीरोइनों की साड़ियां और लुक्स हमें भी पसंद आ गए। तो आप भी देख लें कुछ सेलेक्टेड गॉर्जियस साड़ी वाले लुक।मौनी रॉय का देसी लुक मौनी रॉय ने रमेश तोरानी की दिवाली पार्टी के लिए गॉर्जियस साड़ी को चुना। लैवेंडर शेड और टिश्यू फैब्रिक के साथ किनारों पर लगा गोटा साड़ी को खास बना रहा था। जिसे अर्थ ऑफिशियल ब्रांड से लिया गया है। वहीं इस लुक को मौनी ने ऑइकॉनिक मांगटीका के साथ कंप्लीट किया और बाकी ज्वैलरी डिच की। दिवाली पार्टी में अलग दिखना है तो मौनी का ये लुक ब्यूटीफुल है।जैकलीन की ...