अमरोहा, अक्टूबर 6 -- स्थानीय अमरोहा रोडवेज डिपो द्वारा दिवाली पर मुसाफिरों को बसों की बेहतर सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। रोडवेज अफसरों का दावा है कि यात्रियों को हर 15-15 मिनट में रोडवेज बस सेवा मिलेगी। सभी रुटों पर अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। दिवाली के मद्देनजर 17 अक्टूबर से अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। बसों के बड़े हुए फेर 26 अक्टूबर तक जारी रहेंगे। त्योहार पर बसों का संचालन बनाए रखने के लिए चालक, परिचालकों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है। त्योहार पर कमाई का ग्राफ बढ़ाने के लिए 10 दिन की प्रोत्साहन स्कीम भी चलाई जाएगी। लोकल मार्गों बसों के चक्कर बढ़ाए जाएंगे। रोडवेज के स्थानीय अमरोहा डिपा द्वारा यात्रियों को बेहतर बस सेवा उपलब्ध कराने की तैयारी कर ली गई हैं। यहां सभी रूटों पर अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया गया है। जिस...