फरीदाबाद, अक्टूबर 2 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। दिवाली से पहले शहर की सड़कों पर होने वाले गड्ढों को तारकोल व रोड़ी मिक्स से पूरी तरह भरना शुरू हो गया है। इन गड्ढों को भरने के बाद शहरवासियों को त्योहारी सीजन में आने-जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। निगम व एचएसवीपी दोनों विभागों ने अपने-अपने क्षेत्र में इस कार्य को तेजी से चलाया हुआ है। बारिश के मौसम में बल्लभगढ़ में निगम क्षेत्र और एचएसवीपी के विभिन्न सेक्टरों की काफी सड़कों पर गहरे-गहरे गड्ढे हो गए थे। कई सड़कों का ज्यादा बुरा हाल हो गया था। बल्लभगढ़ के मिल्क प्लांट रोड, सिही गेट रोड, चावला कॉलोनी, मुख्य बाजार सहित तिगांव रोड सहित अनेकों जगह पर बारिश में हुए जलभराव के चलते सड़कों में जगह-जगह गड्ढे हो गए थे। इसी प्रकार सेक्टर-2,64,65 सहित आसपास के सेक्टरों की सड़कों पर भी जगह-जगह जलभराव के चल...