नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- Stock Market Closing Today: दिवाली के दिन भी शेयर बाजारों की तेजी का सिलसिला जारी है। सेंसेक्स और निफ्टी में तेज उछाल देखने को मिली है। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स आज सोमवार को 0.49 प्रतिशत या फिर 411.18 अंक की उछाल के बाद 84,363.37 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी आज सोमवार को 0.52 प्रतिशत या फिर 133.30 अंक की तेजी के साथ 25,843.15 अंक पर बंद हुआ है। यह भी पढ़ें- 5% उछला यह मल्टीबैगर स्टॉक, 6 महीने में दिया 340% का रिटर्न, भाव Rs.50 से कम सेंसेक्स की 30 में 18 कंपनियों के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है। सबसे अधिक उछाल रिलायंस के शेयरों में दर्ज की गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों का भाव 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी हासिल करने में सफल रहा है। बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, एसबीआई, टीसीएस के शेयरों में भी आज उछाल ...