नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- Diwali Puja 2025 Muhurta: सोमवार के दिन हस्त व चित्र नक्षत्र में दिवाली मनाई जाएगी। रौशनी के इस पर्व पर धन की देवी व गणेश जी की पूजा-उपासना करने का विधान है। पंचांग के अनुसार, सोमवार की शाम को 03:45 मिनट से अमावस्या तिथि शुरू हो जाएगी, जो अगले दिन तक रहेगी। शास्त्रों के अनुसार, दिवाली की पूजा कार्तिक महीने में संध्या के समय व्याप्त अमावस्या तिथि में की जाती है। 21 अक्टूबर को शाम में अमावस्या तिथि ना मिलने के कारण दिवाली का पूजन सोमवार को ही होना फलदायक है। वहीं, शहर के अनुसार पूजा के शुभ मुहूर्त में कुछ मिनटों का फर्क देखा जा सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं शहर अनुसार दिवाली पर पूजा के शुभ मुहूर्त, व सामग्री -दिवाली पर शाम में कब होगी पूजा? लक्ष्मी पूजा मुहूर्त - 07:08 पी एम से 08:18 पी एम अवधि - 01 घण्टा 11 मिनट्स...