संवाददाता, अक्टूबर 22 -- यूपी के थाना गजरौला कला क्षेत्र के बिठौरा कला में देशी शराब की दुकान पर छोटी दीपावली की रात चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपये की शराब चोरी कर ली। चोरों ने दुकान में लगे सीसी कैमरे को भी चोरी कर लिया। सूचना पर पहुंची थाना गजरौला पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। दुकान प्रबंधक की तहरीर पर थाना गजरौला पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दुर्गा प्रसाद निवासी राकेश कुमार अग्रवाल ने थाना गजरौला में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि उनकी थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम बिठौरा कलां में देशी शराब की दुकान है। चोरों ने 19 अक्तूबर की रात में दुकान में लगा मुख्य ताला तोड़ दिया। इसके बाद चोर दुकान में घुस गए। यह भी पढ़ें- चार किलो मार्फीन के ...