नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- Shani Rashifal DIWALI Saturn Horoscope: आज कई सालों के बाद दिवाली के दिन शनि मीन राशि में गोचर कर रहे हैं। इस समय गुरु की राशि में शनि वक्री चाल में विराजमान हैं। शनि की उलटी चाल जहां कुछ राशियों की किस्मत चमका सकती है। वहीं, कुछ के लिए दिक्कतें भी ला सकती है। सालों बाद दिवाली पर शनि का वक्री चाल में गोचर करना कुछ राशियों के लिए लाभदायक परिणाम लेकर आएगा ।दिवाली पर वक्री शनि खूब करेंगे धमाल, इन राशियों की मिलेंगी खुशियां ही खुशियांमिथुन राशि मिथुन राशि के लोगों के लिए दिवाली पर शनि का वक्री चाल में गोचर करना शुभ फल देने वाला रहेगा। लक्ष्मी माता की कृपा से व्यापार अच्छा चलेगा। परिवार में सुख और खुशहाली का माहौल रहेगा। विद्यार्थियों के लिए यह दिन एनर्जी से भरपूर रहने वाला है। वहीं, भगवान गणेश का आशीर्वाद बनाए रखने के...