हाथरस, अक्टूबर 27 -- दिवाली पर रोडवेज ने चार दिन ढोए 45 हजार से अधिक यात्री -(A) दिवाली पर रोडवेज ने चार दिन ढोए 45 हजार से अधिक यात्री 56 लाख किलोमीटर की 91 बसों की दूरी तय, इनकम में हुआ ईजाफा दिवाली प्रोत्साहन योजना के तहत रोडवेज बसों का तीस तक किया जा रहा अतिरिक्त संचालन हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। दिवाली पर्व पर निगम स्तर से यात्रियों को राहत देने के लिए प्रोत्साहन येाजना का क्रियान्वयन किया गया। इस दौरान त्योहारी सीजन में बसों का अतिरिक्त संचालन किया गया। चार दिन में हाथरस डिपो की 91 बसों से 45 हजार से अधिक यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाया है। यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ डिपो की इनकम में भी ईजाफा हुआ है। तीस अक्तूबर तक प्रोत्साहन योजना जारी रहेगी। हाथरस डिपो की इनकम की स्थिति काफी समय से सहीं नहीं चल रही है। निगम स्...