नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- Stock Market Today on Diwali 20 Oct: शेयर बाजार में आज सोमवार दिवाली के दिन अच्छी बढ़त देखने को मिली। बीएसई सेसेंक्स शुरुआती 600 अंकों से अधिक उछलकर 84,600.77 पर खुला। वहीं, एनएसई निफ्टी 205.85 अंकों की तेजी के साथ 25,915 . 20 पर ओपन हुआ। बाजार खुलते ही शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 704.37 अंक उछलकर 84,656.56 पर पहुंच गया था और निफ्टी 216.35 अंक बढ़कर 25,926.20 पर पहुंचा। बता दें कि भारतीय शेयर बाजार की मौजूदा तेजी केवल घरेलू कारकों से नहीं, बल्कि वैश्विक माहौल और आर्थिक संकेतकों से भी प्रेरित है। स्थिर तिमाही नतीजे, प्रमुख कंपनियों के मजबूत प्रदर्शन, वैश्विक बाजारों की मजबूती और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों ने निवेशकों के विश्वास को और प्रबल किया है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यही रुझान जारी रहा, तो आने वाल...