नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- Stock Market Today on Diwali 20 Oct: शेयर बाजार में आज सोमवार दिवाली के दिन अच्छी बढ़त देखने को मिली। बीएसई सेसेंक्स शुरुआती 600 अंकों से अधिक उछलकर 84,600.77 पर खुला। वहीं, एनएसई निफ्टी 205.85 अंकों की तेजी के साथ 25,915 . 20 पर ओपन हुआ।FPI ने डाले 6,480 करोड़ रुपये बता दें कि पिछले तीन माह तक लगातार निकासी के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) अक्टूबर में अबतक भारतीय शेयर बाजार में शुद्ध रूप से 6,480 करोड़ रुपये डाले हैं। इसकी मुख्य वजह मजबूत वृहद आर्थिक कारक हैं। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले एफपीआई ने सितंबर में 23,885 करोड़ रुपये, अगस्त में 34,990 करोड़ रुपये और जुलाई में 17,700 करोड़ रुपये निकाले थे। अक्टूबर में नए सिरे से निवेश धारणा में एक महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत देता है और भारतीय बाजार...