नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- सालभर का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली बस कुछ दिन दूर है और अभी से अपने नोटिस किया होगा कि सारा समय घर के कामों में ही निकल रहा है। आफत है कि ये काम दीवाली के दिन भी खत्म नहीं होता। खासतौर से रसोई का काम। अब घरवालों के लिए स्पेशल खाना, मिठाइयां और स्नैक्स अलग बनते हैं, वहीं मेहमानों के लिए भी कई चीजें बनानी पड़ती हैं। गृहणियों की तो अक्सर यही शिकायत रहती है कि उनका त्योहार वाला दिन रसोई में ही बीत जाता है। अब काम तो रहेगा लेकिन थोड़ी स्मार्ट प्लानिंग के साथ आप इसे आसान जरूर बना सकती हैं। यहां हम बता रहे हैं कुछ टिप्स, जिन्हें ध्यान में रखेंगी तो सारा काम भी हो जाएगा और पूरा दिन रसोई में नहीं बिताना पड़ेगा।झटपट बन जाएगा सारा खाना 1 दीपावली के दिन रसोई में कम वक्त बिताना चाहती हैं, तो मेन्यू पहले से तय कर लें। मेन्यू के ...