नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- कोई भी तीज-त्योहार हो, बिना रंगोली के सजावट अधूरी लगती है। खासतौर से जब बात दिवाली के त्योहार की हो, तब तो रंगोली बनाना बहुत ही जरूरी है। घर के द्वार पर बनी रंगोली ना सिर्फ सुंदर दिखती है, बल्कि इसे शुभता और मां लक्ष्मी के आगमन का प्रतीक भी माना जाता है। कहते हैं, जहां रंगोली होती है, वहां पॉजिटिव एनर्जी और खुशियां अपने आप चली आती हैं। लेकिन हर कोई सुंदर रंगोली बना पाए, यह तो जरूरी नहीं। कभी डिजाइन बिगड़ जाता है, तो कभी रंग सही नहीं बैठते। अगर आपको भी रंगोली बनाना थोड़ा मुश्किल लगता है, तो चिंता ना करें। आज हम आपके लिए कुछ आसान और काम की टिप्स लेकर आए हैं, जिनसे आप भी शानदार रंगोली बहुत ही आसानी से बना लेंगी। चलिए जानते हैं कैसे।फूलों से बनेगी नैचुरल और रंगीन रंगोली अगर आपके पास रंगोली बनाने के लिए रंग नहीं हैं या...