जमशेदपुर, अक्टूबर 17 -- बिहार जाने वाली ट्रेनों में दिवाली और छठ की भीड़ उमड़ने लगी है। इस कारण किसी भी श्रेणी में यात्रियों को कंफर्म सीट नहीं मिल रही। बढ़ती भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व जोन ने टाटानगर-जयनगर साप्ताहिक ट्रेन में 17 अक्तूबर को एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाने का आदेश दिया है। वहीं, टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस में 31 अक्तूबर तक एक अतिरिक्त जनरल कोच लगाने का आदेश है ताकि झाझा, मोकामा, पटना और आरा के यात्रियों को सीट मिल सके। अतिरिक्त कोच लगने से बरौनी मार्ग के यात्रियों को सहूलियत होगी। इधर, भागलपुर और अन्य मार्गों के यात्रियों को गोड्डा एक्सप्रेस में भी अतिरिक्त कोच लगने की उम्मीद है। टाटानगर से गोड्डा, छपरा और कटिहार की ट्रेनों में छठ को लेकर हर श्रेणी में वेटिंग नंबर रोज बढ़ रहा है। दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस की स्लीपर और थ...