हाथरस, अक्टूबर 15 -- दिवाली पर यात्रियों के लिए राहत, रोडवेज बसों का होगा अतिरिक्त संचालन होगा -(A) दिवाली पर यात्रियों के लिए राहत, रोडवेज बसों का होगा अतिरिक्त संचालन होगा 18 से तीस अक्तूबर तक चालक परिचालकों के अवकाश पर लगी रोक कार्यशाला में बसों को किया जा रहा दुरुस्त, सभी बसें रहेंगी मार्गो पर हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। दिवाली पर घर की दूरी तय करने वाले यात्रियों के लिए राहत की बात है। अब उन्हें आसानी से रोडवेज की बस सेवा का लाभ मिलेगा। दिवाली को देखते हुए 18 से तीस अक्तूबर तक चालक परिचालक व कार्यशाला कर्मियों के अवकाश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। बसों का अतिरिक्त संचालन किया जाएगा। कार्यशाला में बसों को दुरुस्त किया जा रहा है। निगम स्तर से सभी बसों को ऑन रोड रखने के निर्देश दिए हैं। इसे लेकर डिपो के अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं।...