नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- Paneer Fingers Recipe : रोशनी और खुशियों के पर्व दिवाली 2025 को लेकर लोगों के मन में काफी उत्साह बना रहता है। लोग इस दिन घर आए मेहमानों का मुंह मीठा करवाने के लिए कई तरह की स्वीट डिश बनाकर परोसते हैं। लेकिन दीपावली में घर आने वाले कई मेहमान, ऐसे भी होते हैं, जो मीठा खाने से परहेज करते हैं या फिर मीठा खाकर ऊब चुके होते हैं। ऐसे मेहमानों के लिए आप एक हेल्दी स्नैक्स रेसिपी पनीर फिंगर्स बनाकर ट्राई कर सकती हैं। यह चटपटी रेसिपी ना सिर्फ खाने में टेस्टी बल्कि बनाने में भी बेहद आसान है। इस हेल्दी रेसिपी का स्वाद बच्चों से लेकर बड़ों तक को पसंद होता है।पनीर फिंगर्स बनाने के लिए सामग्री -250 ग्राम पनीर लम्बे फिंगर्स में कटा हुआ -1/2 कप मैदा -2-3 बड़े चम्मच कॉर्नफ्लोर -1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर -1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर -...