राजनांदगांव, अक्टूबर 20 -- दिवाली के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव पुलिस ने वाहन चोरी के मामलों में बड़ी सफलता हासिल करते हुए प्रार्थियों को शानदार उपहार दिया है। पुलिस ने लगभग 14 लाख रुपये मूल्य की कुल 10 चोरी की मोटर साइकिलें बरामद की हैं, जिन्हें जल्द ही वाहन मालिकों को सुपुर्द किया जाएगा। बरामद वाहनों में दो बुलेट, छह मोटर साइकिलें और दो स्कूटी बरामद की हैं जिन्हें जल्द ही उनके वास्तविक मालिकों के सुपुर्द किया जाएगा। यह सफलता थाना कोतवाली क्षेत्र के आठ चोरी के प्रकरणों और दुर्ग जिले के दो प्रकरणों से संबंधित है। प्रोजेक्ट त्रिनेत्र और 75 से अधिक सीसीटीबी फुटेज की मदद से मिली कामयाबी कोतवाली थाना प्रभारी नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने अत्याधुनिक 'प्रोजेक्ट त्रिनेत्र' की सहायता से दो साल ज...