डॉ. महकार सिंह, अक्टूबर 14 -- दीवाली और छठ त्योहारों को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग गाजियाबाद में अभियान चलाकर मिलावटखोरों पर कार्रवाई कर रहा है। विभाग ने मंगलवार को 1183 किलोग्राम रिफाइंड, सोयाबीन तेल को मिलावट के आधार पर नमूने लेकर जप्त किया। इसके साथ ही विभाग ने 162 किलोग्राम खोया और 125 किलोग्राम पनीर को खराब गुणवत्ता के चलते नमूने लेकर नष्ट कराया। जिला अभिहित अधिकारी अरविंद कुमार यादव ने बताया कि मंगलवार को खोड़ा स्थित बंसल ट्रेडर्स पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने छापेमारी की जहां से 1183 किलोग्राम रिफाइंड, सोयाबीन तेल जिसकी लागत लगभग एक लाख 60 हजार रूपये थी। जिसको खराब गुणवत्ता के आधार पर नमूने लेकर सीज किया। वहीं दूसरी टीम ने कलछीना स्थित खाद्य कारोबारी के प्रतिष्ठान पर छापेमारी कर 162 किलोग्राम मिलावटी खोया जिसका कीमत लगभग...