नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अक्टूबर के लिए अपनी कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट का अनाउंसमेंट कर दिया है। कंपनी अपने नेक्सा डीलरशिप की मोस्ट इन डिमांडिंग स्मॉल SUV फ्रोंक्स पर 88 हजार रुपए तक के बेनिफिट दे रही है। इसके टर्बो वैरिएंट पर कुल 88,000 रुपए तक के बेनिफिट मिल रहे हैं, जिसमें 30,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपए का स्क्रैपेज बोनस और 43,000 रुपए कीमत की वेलोसिटी एडिशन एक्सेसरीज शामिल हैं। फ्रोंक्स 1.2-लीटर पेट्रोल वैरिएंट के खरीदार 22,000 रुपए से 39,000 रुपए तक के बेनिफिट ले सकते हैं, जबकि सीएनजी ट्रिम्स पर 30,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। यह भी पढ़ें- इनोवा को टक्कर देने वाली ये 7-सीटर हो गई Rs.1.40 लाख सस्ती, इस महीने होगी महाबचतमारुति फ्रोंक्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस मारुति फ्रोंक्स में 1.0-ल...