नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- घर में कौन-सा सामान है और क्या खत्म हो गया- यह आपको अच्छी तरह से मालूम होगा, लेकिन स्टॉक एक्सचेंज की सुगबुगाहट की ओर आप ध्यान भी नहीं देतीं। कामकाजी हैं, मेहनत करती हैं, पैसे कमाती हैं, पर उन पैसों को बढ़ाना कैसे है, किन जगहों पर निवेश करना है, इन सब बातों की ओर अपनी ऊर्जा लगाने की जरूरत ही नहीं समझतीं। ये सभी जिम्मेदारियां आज भी आपके घर के पुरुष सदस्य आपके लिए निभा रहे हैं। समय आ गया है कि आप इस मामले में भी अपनी जिंदगी में बदलाव की बयार लाएं। सिर्फ नाम भर की गृह लक्ष्मी बनने की जगह सही मायने में अपने पैसों पर अपनी कमान कसें।सोचिए तो जरा पढ़े-लिखे और समझ रखने वालों से भरा मेरा घर तब मुझे हैरान कर गया, जब घर की एक महिला सदस्य को अपने पिता से मिले धन का निर्णय घर के पुरुष ले रहे थे। बेबाक होने के कारण मैंने आपत्ति ...