नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- हिंदू धर्म में दिवाली 2025 का त्योहार बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है। जिसकी खुशी बड़ों से ज्यादा बच्चों के चेहरे पर साफ नजर आती है। घर के बच्चे दिवाली का उत्सव कई दिन पहले ही पटाखे जलाकर मनाने लगते हैं। हालांकि त्योहार का उत्साह और खुशी बनाए रखने के लिए पेरेंट्स को कुछ जरूरी सावधानियां बरतने की जरूरत होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि छोटी सी भी गलती आपके बच्चे की जान के लिए बड़ा खतरा बन सकती है। हर साल दिवाली पर आतिशबाजी से होने वाली दुर्घटनाओं की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। हर साल की तरह इस साल भी दिवाली से एक हफ्ता पहले ही पटाखों का शोर कानों में सुनाई देने लगा है। ऐसे में बच्चों की मौज-मस्ती के साथ उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पेरेंटस के कंधों पर आ गई है। आइए जानते हैं बच्चों के साथ पटाखे जलाते समय पेरेंट...