नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- दिवाली पर हुई जोरदार आतिशबाजी एवं अन्य मौसमी कारकों के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब हो गई। दिल्ली के कुछ इलाकों में सोमवार शाम को एक्यूआई 400 को पार कर गया। आलम यह कि दिल्ली के 38 निगरानी स्टेशनों में से 34 'रेड जोन' में दर्ज किए गए। इन 34 निगरानी स्टेशनों में एक्यूआई 301 के पार रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 345 अंक के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया। रविवार को यह 326 अंक रिकॉर्ड किया गया था।4 निगरानी केंद्रों पर AQI 400 पार केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की ओर से विकसित समीर ऐप के अनुसार, दिल्ली में शाम को चार बचे 4 निगरानी केंद्रों पर AQI का स्तर 400 से ऊपर रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली के द्वारका में यह 417, अशोक विहार में 4...