नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के सीजन 9 का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस प्रिया मलिक दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान आग लगने पर बाल-बाल बच गईं। एक्ट्रेस सोमवार को तस्वीरें खिंचवा रही थीं जब उनके कपड़ों और बालों में आग लग गई, उनके पिता ने वक्त रहते सिचुएशन संभाल ली जिससे वो बाल-बाल बचीं। प्रिया ने सोशल मीडिया पर इस घटना के बारे में बताया है कि कैसे फोटो खिंचवाते वक्त जरा सी लापरवाही के चलते एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। अगर उनके पिता ना होते तो कुछ से कुछ हो सकता था।फोटो खिंचवाते वक्त भारी पड़ी चूक प्रिया मलिक ने बताया कि उनके पीछे रखे एक दीये से आग उनके कपड़ों में लग गई। उनके आउटफिट ने पीठ के निचले हिस्से पर आग पकड़ी जो चंद सेकेंड में उनकी पीठ और बालों फिर जूड़े तक पहुंच गई। प्रिया मलिक ने इस भयानक घटना के बारे में लिखा, "मैं अपने पड़...