संवाददाता, अक्टूबर 23 -- Police Encounter in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के आगरा के रुनकता (सिकंदरा) के व्यापारी मोहल्ले में दीपावली पर दिनदहाड़े महिला की हत्या करने वाला मंगलवार की रात मुठभेड़ में पकड़ा गया। पुलिस ने उसे घेरा था। हत्यारोपी के पैर में गोली लगी थी। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। वह हत्या के इरादे से ही महिला के घर गया था। 70 वर्षीय फिरदौस की हत्या हुई थी। पड़ोसी इमरान ने चाकू से उसके पेट पर प्रहार किया था। उसके बाद चाकू से गला काट दिया था। गर्दन आधी लटक गई थी। दिनदहाड़े हत्या से मोहल्ले में दहशत फैल गई थी। एसीपी हरीपर्वत अक्षय महाडीक ने बताया कि पुलिस हत्यारेापी की तलाश में जुटी थी। हत्यारोपी घटना के बाद परिवार सहित फरार हो गया था। खड़बाई-बिचपुरी मार्ग पर पुलिस ने हत्यारोपी...