मुरादाबाद, अक्टूबर 11 -- मुरादाबाद। रोशनी के त्योहार पर इस बार दस के नए नोट भी अपनी दमक बिखेरेंगे। मुरादाबाद के बैंकों में करीब दस साल के बाद दिवाली पर दस के करारे नोटों की खेप आरबीआई से भेजी गई है। बैंक अधिकारियों का कहना है कि बहुत लंबे अरसे के बाद दिवाली पर यह पहला मौका है जब दस के करारे नोट मुरादाबाद में लोगों की जेब में पहुंचेंगे। मुरादाबाद में अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक पंकज शरण ने बताया कि इस बार दिवाली से पहले आरबीआई द्वारा दस, बीस और पचास के डिनोमिनेशन में नई करेंसी भेजी गई है। पचास के नोट पिछले वर्षों में भी काफी मात्रा में उपलब्ध थे। बीस के नोट बहुत सीमित मात्रा में उपलब्ध हो पा रहे थे, लेकिन, दस के नोटों की अनुपलब्धता ही बनी हुई थी। एसबीआई मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि कई साल के बाद दस के डिनोमिनेशन में नई क...