नैनीताल, अक्टूबर 17 -- नैनीताल जिले के रामनगर के पास स्थित कॉर्बेट टाइगर रिजर्व 'हाई अलर्ट' पर है। प्रशासन ने दिवाली के मौके पर जंगल में चौकसी बढ़ा दी है। पार्क प्रबंधन ने सभी फील्ड कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। इतना ही नहीं रात की गश्त भी तेज कर दी गई है।क्या है वजह? दरअसल, तंत्र-मंत्र टोटकों और अन्य तांत्रिक गतिविधियों, अंधविश्वास के चलते हर साल दिवाली के समय उल्लुओं के शिकार की घटनाएं बढ़ जाती हैं। अंधविश्वास है कि लक्ष्मी पूजा के दौरान उल्लू की बलि देने से धन की प्राप्ति होती है। इसी कारण देशभर में उल्लुओं की तस्करी और हत्या के मामले सामने आते हैं।हर जोन में स्पेशल गश्त कॉर्बेट प्रशासन ने कहा कि उल्लू का शिकार वन्यजीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन है। यह पारिस्थितिकी तंत्र के लिए भी खतरनाक है। उल्लू पर्यावरण में कृंतक नियंत्रण...