नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- आज देशभर में दिवाली 2025 का जश्न बेहद उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। लोग आज शाम दिवाली पूजन के दौरान मां लक्ष्मी और भगवान गणपति को कई तरह के मिष्ठान भोग प्रसाद में बनाकर चढ़ाते हैं। लेकिन इन सब मिठाइयों में भगवान गणेश को प्रिय लड्डू का भोग बेहद शुभ माना जाता है। अगर आप इस दिवाली मीठे में कुछ खास बनाना चाहती हैं लेकिन परिवार के सदस्यों की डायबिटीज को लेकर थोड़ी चिंतित हैं तो टेंशन छोड़ ट्राई करें टेस्टी शुगर फ्री मूंग दाल लड्डू। यह लड्डू टेस्टी होने के साथ झटपट बनकर तैयार हो जाते हैं।शुगर फ्री मूंग दाल लड्डू बनाने के लिए सामग्री -1 कप छिलके वाली मूंग दाल -1/2 कप खजूर (बीज निकाले हुए) -1/4 कप बारीक कटे हुए बादाम -1/4 कप बारीक कटे हुए काजू -1/2 छोटा चम्मच इलायची पाउडर -2-3 बड़े चम्मच घी -खजूर को भिगोने के लिए थोड़ा स...