हाथरस, अक्टूबर 15 -- दिवाली पर जीएसटी अधिकारी व कर्मचारी नहीं ले सकेंगे उपहार -(A) दिवाली पर जीएसटी अधिकारी व कर्मचारी नहीं ले सकेंगे उपहार यदि उपहार लेने शिकायत मिली तो होगी संबधित के खिलाफ कार्यवाही कार्यालय में जगह जगह चस्पा किए गए नोटिस, की जा रही खुफिया तरीके से मॉनिटरिंग हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। दिवाली के पर्व पर उपहार देने का सिलसिला कुछ सालों में बढ़ गया है। वहीं राज्य कर जीएसटी विभाग के आला अफसरों ने फरमान जारी कर दिया है यदि कोई जीएसटी अधिकारी किसी व्यापारी व अधिकृत प्रतिनिधि से उपहार लेता है। इसकी शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ मुख्यालय स्तर से कार्यवाही की जाएगी। इसे लेकर आगरा रोड कार्यालय में नोटिस भी चस्पा किए गए हैं। अधिकारी व कर्मचारी इस आदेश पर खास ध्यान भी दे रहे हैं। हाथरस जिले को औधौगिक नगरी कहा जाता है। यहां हींग, अचार...