जामताड़ा, अक्टूबर 21 -- दिवाली पर चित्रांकन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत मिहिजाम, प्रतिनिधि। रोशनी का त्योहार दीपावली सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पिछले कई दिनों से चल रही तैयारियों के बीच जैसे ही शाम का वक्त आया, हर घर दीयों की रोशनी से नहा उठा। बुराई पर अच्छाई का संदेश देते इस त्योहार को मनाने में घर का हर कोई उत्साहित दिखा। मौके पर जमकर आतिशबाजी की गई। आतिशबाजी को लेकर सबसे ज्यादा उत्साहित बच्चे दिखे। वहीं घर के मुख्य द्वार पर रंग बिरंगी रंगोली बनाकर लोगों ने मां लक्ष्मी का आह्वान किया। धन की देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा के साथ, काली मां की भी पूजा शहर में कई जगहों पर हुई। रेल नगरी चित्तरंजन में बंगला पद्धति से रातभर मां काली की पूजा हुई। धार्मिक आस्था का प्रतीक है काली पूजा: इसके पूर्व फतेहपुर में आयोजित...