रुद्रपुर, अक्टूबर 19 -- रुद्रपुर, संवाददाता। दिवाली पर्व को लेकर रविवार को जिले के रोडवेज बस अड्डों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली। कामकाजी लोग छुट्टी लेकर अपने घरों को लौटने के लिए सुबह से ही बस अड्डे पहुंचने लगे। यात्रियों की संख्या सामान्य दिनों के मुकाबले कई गुना अधिक रही। सुबह पांच बजे से ही रुद्रपुर डिपो से पीलीभीत, टनकपुर, बरेली, दिल्ली, हरिद्वार और देहरादून रूटों के लिए बसों का संचालन शुरू हो गया था। बढ़ती भीड़ को देखते हुए हरिद्वार जाने वाली सात बसों को भी अस्थायी रूप से पीलीभीत और बरेली रूट पर भेजा गया। इसके अलावा दिल्ली जाने वाली चार सीएनजी बसों को टनकपुर व पीलीभीत भेजा गया। हल्द्वानी से आने-जाने वाली बसें अपने निर्धारित समय पर रवाना होती रहीं। भीड़ को संभालने और यात्रियों को समय से गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एआरएम श्री...