हापुड़, अक्टूबर 19 -- दिवाली पर्व को लेकर लोगों में जल्दी घर जाने की होड़ मची हुई है। इसके चलते वो अपनी जान जोखिम में डालकर बसों की छतों पर बैठकर सफर करने को मजबूर हो रहे हैं। रविवार को किसी राहगीर ने बस की छत पर बैठकर सफर करने वालों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद लोगों में तरह तरह की चर्चा का विषय बन गया। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। रविवार को एक वीडियो वायरल हुआ। जो दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित छिजारसी टोल प्लाजा का बताया जा रहा है। वीडियो में कुछ युवक एक प्राईवेट बस की छत पर जान जोखिम में डालकर बैठे हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रेनों और बसों में सीटें फुल होने के कारण लोग बसों की छतों पर बैठकर यात्रा करने को मजबूर है। सरकार ने इसको लेकर कोई भी व्यवस्था नहीं की है...