नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- रोशनी का पर्व दीपावली अब बस आने ही वाला है। यह एक ऐसा त्योहार है, जब लोग अपना घर सजाने के साथ-साथ खुद को संवारने में भी कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं। फैशन डिजाइनर और स्टाइलिस्ट लोगों की इस चाहत को अच्छी तरह समझते हैं, इसलिए त्योहारों के अवसर पर सभी छोटे-बड़े ब्रांड्स अपना खास कलेक्शन निकालते ही हैं। वैसे तो आप दीपावली पर कोई खूबसूरत-सी साड़ी, सूट या लहंगा पहन सकती हैं, लेकिन जब बात सबसे अलग दिखने की हो,तो फैशन ट्रेंड्स पर नजर रखना जरूरी हो जाता है। इस साल भी फैशन के गलियारों में कुछ ऐसे दिलचस्प ट्रेंड्स हलचल मचा रहे हैं, जो आपको सबसे स्टाइलिश बना देंगे।फूलों से बुने दुपट्टे राधिका मर्चेंट की हल्दी का ऑउटफिट आपको जरूर याद होगा। राधिका ने अपनी हल्दी पर लहंगे के साथ असली फूलों से बना दुपट्टा लिया था, जो देखने में बे...