संवाददाता, अक्टूबर 21 -- यूपी के लखीमपुर में सोमवार की रात शराब के नशे में विवाद के दौरान एक युवक ने अपने छोटे भाई पर हंसिया से वार कर दिया। गर्दन पर हंसिया लगने से खून ज्यादा बह जाने के कारण युवक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। मितौली थाना क्षेत्र के कस्ता कस्बे के रहने वाले सतीश उर्फ चौड़ा की घर में ही सगे भाई बिजेंद्र उर्फ बंटी से विवाद हो गया। इसके बाद बंटी ने उस पर हंसिया से वार कर दिया। मृतक के बड़े भाई सूरज ने बताया कि सतीश गाजियाबाद में मजदूरी करने गया था। रविवार को दीवाली मनाने के लिए वह गांव आया था। जबकि मझला भाई बंटी मां के साथ घर पर ही रह रहता था। रात 11 बजे के करीब बंटी शराब के नशे में घर आया और बिना बात के सतीश से झगड़ा करने लगा। घर में रखे हंसिया से बंटीं ने सतीश के गर्दन पर वार कर दिया। आनन-फानन में लोग ठेली पर लादकर ...