बड़वानी, अक्टूबर 21 -- मध्य प्रदेश के बड़वानी में दिवाली पर पुलिस का बड़ा भावुक करने वाला मानवीय चेहरा देखने को मिला। बड़वानी जिले के सेंधवा में एक आदिवासी दंपती की खून-पसीने की कमाई चोरी हो जाने पर पुलिस भावुक हो गई। ऐन दीपावली के मौके पर खाली हाथ दंपती और बच्चों की झोली पुलिसवालों ने अपनी ओर से उपहार, मिठाई और 20 हजार रुपए से भर दी। सेंधवा तहसील के पिसनावल निवासी 30 वर्षीय धूलसिंह जाधव महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों में मजदूरी करने गया था। करीब 3 महीने बाद वह दीपावली मनाने अपने घर लौटा था। उसने 3 महीने में कमाए हुए करीबन 52 हजार रुपये अपनी पत्नी संगीता को रखने के लिए कहा था। जब वह 19 अक्टूबर को सेंधवा के बाजार में दिवाली की खरीदारी कर रहा था, तब अचानक किसी ने उसकी पत्नी के पास रखे हुए रुपए भीड़ में चुरा लिए। तीन महीने की कमाई एक झटके म...