हाथरस, अक्टूबर 6 -- दिवाली पर एसी बसों में सफर करने कम देना होगा किराया -(A) दिवाली पर एसी बसों में सफर करने कम देना होगा किराया निगम स्तर से दस प्रतिशत किराया कम करने के आदेश को बढ़ाया हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। दिवाली पर रोडवेज की एसी बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की बात है। अब उन्हें त्योहार पर घर आने के दौरान एसी बसों में दस प्रतिशत किराया कम देना होगा। निगम स्तर से किराया कम करने के आदेश को बढ़ा दिया गया है। रोडवेज की बसों में हर रोज आगरा व अलीगढ की दूरी तय करते हैं। इसके अलावा त्योहार के सीजन में काफी लोग घरों पर आते हैं। यात्रियों को सुविधा देने व इकनम को बढ़ाने के लिए निगम स्तर से एसी बसों के किराए में दस प्रतिशत किराया कम करने के आदेश को आगे बढ़ा दिया गया है। वातानुकूलित बसों व जनरथ, पिंक, शताब्दी हाई एंड बसों (वोल्व...