गोंडा, अक्टूबर 18 -- गोण्डा। दिवाली के मौके पर 108 एवं 102 एम्बुलेंस सेवाएं एक कॉल पर उपलब्‍ध रहेंगी। एम्बुलेंस सेवा प्रदाता संस्था ने सभी एम्बुलेंसों को 24 घंटे अलर्ट रहने और आवश्यकता पड़ने पर जल्‍द से जल्‍द मरीज को सेवा उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिसको लेकर शनिवार को एम्बुलेंस जिला प्रभारी जितेंद्र त्रिपाठी ने सभी कर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 108 एम्बुलेंस 24 घंटे लोगों की सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगी। कहा कि 102 व 108 एम्बुलेंस की संस्था ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज ने अपने सभी स्टाफ को दीपावली के शुभ अवसर पर मिठाइयों का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें एम्बुलेंस स्वास्थ कर्मियों को मिठाई बांटी गई। एंबुलेंस जिला प्रभारी जितेंद्र त्रिपाठी, पवन पांडे और दुर्गेश पाठक ने सभी कर्मियों को मिठाई बांटा। उन्होंने लो...