नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी अक्टूबर के लिए अपनी एंट्री लेवल एक्सटर SUV पर मिलने वाले डिस्काउंट का एलान कर दिया है। इस महीने इस कार पर कंपनी 50 हजार रुपए तक के दिवाली बेनिफिट दे रही है। ये कंपनी के पोर्टफोलियो में क्रेटा और वेन्यू के बाद तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है। नए GST 2.0 ने इसकी शुरुआती कीमत को 5,99,900 रुपए से घटाकर 5,68,033 रुपए कर दिया है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला, टाटा पंच, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट जैसे मॉडल से होता है। इसके पेट्रोल वैरिएंट का माइलेज 19 km/l और CNG का माइलेज 27.1 km/kg है। हुंडई एक्सटर के शुरुआती कीमत EX वैरिएंट के लिए 5,99,900 रुपए थी, जो GST 2.0 से 31,867 रुपए घटकर 5,68,033 रुपए हो गई है। वहीं, एक्सटर के SX Tech Dual CNG वैरिएंट पर सबसे ज्यादा कटौती हुई है। पहले इसकी कीमत...