नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- इटली के मिलान से दिल्ली की उड़ान के इंतजार में बैठे सैकड़ों यात्रियों के लिए दीवाली का जश्न शुरू होने से पहले ही मायूसी छा गई। शुक्रवार को एयर इंडिया की फ्लाइट AI138, जो 256 यात्रियों और 10 क्रू मेंबर्स को भारत लाने वाली थी, अचानक रद्द कर दी गई। वजह थी तकनीकी खराबी। इसके लिए एयर इंडिया ने यात्रियों से माफी भी मांगी।तकनीकी गड़बड़ी ने बिगाड़ा दीवाली का प्लान एयर इंडिया के मुताबिक, फ्लाइट में एक तकनीकी खराबी सामने आई, जिसके चलते विमान उड़ान नहीं भर सका। खराबी ठीक करने में समय लगने वाला था। इसके चलते दिवाली की खुशियों के लिए भारत लौटने की उम्मीद लगाए बैठे यात्रियों का सपना अधूरा रह गया। 20 अक्टूबर को दिवाली की रौनक शुरू होने से पहले ही कई परिवार अपने अपनों से मिलने की आस खो बैठे।एयर इंडिया का बयान एयर इंडिया ने इस रद्...