गोंडा, अक्टूबर 14 -- गोंडा। इस बार दीपावली पर बाजार में पुरुषों के लिए कैजुअल शर्ट आई है तो महिलाओं के लिए कुर्ती-पैंट। युवतियों के लिए प्लाजो पैंट टॉप व नायरा कट ड्रेस के साथ लहंगे और डिजाइनर गाउन की तमाम वैरायटी मौजूद है। इस व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों की माने तो जीएसटी स्लैब में राहत से खरीदारों को दो हजार के कपड़ों तक की रेंज में ढाई सौ से ज्यादा छूट मिल रही है। करवा चौथ पर अच्छी बिक्री के बाद दीपावली तक रेडीमेड गारमेंट करोड़ों की बिक्री के आंकड़े को छुएगा। दीपावली पर ज्यादातर पारंपरिक परिधान ही पहने जाते हैं। ठठेरी बाजार स्थित व्यवसायी सोनू गुप्ता ने बताया कि पुरुषों के लिए इस साल जहां कुर्ते पाजामे के साथ नई वैरायटी की पैंट आई हैं। वहीं, फार्मल में जींस के साथ कैजुअल शर्ट भी मांग में हैं। सबसे ज्यादा वैरायटी महिलाओं और युवतियों के ...