बेंगलुरु, अक्टूबर 22 -- आईटी नगरी बेंगलुरु में लिव-इन में रहने वाला एक कपल अपने किराए के घर में घर पर मृत पाया गया है।, पुलिस को शक है कि झगड़े के बाद यह आत्महत्या का मामला हो सकता है। मृतकों में 25 साल की सीमा नायक और 23 साल के राकेश नायक नाम के इस जोड़े की पहचान ओडिशा के मूल निवासी के रूप में हुई है। राकेश एक सिक्योरिटी फर्म में काम करता था, जबकि सीमा वहीं बगल में एक सुपरमार्केट में काम करती थी। पुलिस के अनुसार, यह घटना संभवतः दो दिन पहले हुई लेकिन सोमवार को ही इसका पता तब चला जब पड़ोसियों ने बंद घर से बदबू आने और उस घर में कोई हलचल नहीं होने की शिकायत की। शक होने पर पड़ोसियों ने खिड़की तोड़ी तो देखा कि वह जोड़ा मरा पड़ा है। शुरुआती जांच से पता चला है कि राकेश को शराब पीने की आदत थी और इसे लेकर दोनों के बीच अक्सर बहस होती रहती थी। यह भी...