नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- होंडा अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान अमेज (Amaze) पर इस अक्टूबर बंपर छूट दे रही है। फिलहाल कंपनी अमेज की सेकेंड-जनरेशन (S ट्रिम) और नई थर्ड-जनरेशन दोनों ही मॉडल बेच रही है। कंपनी इस दौरान सेकेंड-जनरेशन अमेज पर ग्राहकों को सबसे 97,200 रुपये तक की छूट दे रही है। वहीं, नई थर्ड-जनरेशन अमेज को खरीदने पर भी 67,200 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं होंडा अमेज के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसी है डिजाइन डिजाइन के तौर पर अमेज में आगे की हनीकॉम्ब पैटर्न वाली बड़ी ग्रिल है जिसके दोनों ओर इंटीग्रेटेड DRLs के साथ स्लीकर LED हेडलैम्प हैं। ग्रिल के ऊपर एक कनेक्टेड क्रोम स्ट्रिप और एक अपग्रेडेड क्लैमशेल ब...