नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- इस साल दिवाली छठ से पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए खास सुविधा का इंतजाम किया गया है ताकी उन्हें ट्रेन तचक पहुंचने में कोई समस्या ना हो। इस सुविधा के तहत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अजमेरी गेट की तरफ बनाया गया यात्री सुविधा केंद्र (होल्डिंग क्षेत्र) तीन हिस्सों में रहेगा। यात्री तीन हिस्सों से गुजर कर प्लैटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन तक पहुंच पाएंगे। होल्डिंग क्षेत्र में पहला हिस्सा वो होगा, जहां बिना टिकट के यात्री रहेंगे। अगले हिस्से में टिकट काउंटर होंगे और यात्री वहां से टिकट ले सकेंगे। तीसरे हिस्से में वह यात्री जाएंगे, जिन्होंने टिकट ले ली है। वहां से उन्हें गाड़ी प्लैटफॉर्म पर आने के बाद प्रवेश दिया जाएगा। यह जानकारी रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने शनिवार को यात्री सुविधा केंद्र का निरीक्षण करने के बाद दी...