पटना, अगस्त 5 -- देश के तमाम राज्यों से दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ समेत अन्य त्योहारों पर बिहार आने वाले लोगों को सुविधा देने के लिए पीपीपी मोड पर अंतरराज्यीय बस परिवहन कराया जाएगा। जिससे त्योहारों पर लोगों को अपने घर आने के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। मंगलवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। इसके लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम और निजी बस ऑपरेटरों से बस परिचालन के लिए 5 वर्ष के लिए एकरारनामा किया जाएगा। पांच वर्षों के लिए 35 करोड़ 64 लाख रुपये और योजना के सुचारू रूप से संचालन के लिए आकस्मिकता मद में योजना लागत 2 प्रतिशत यानी 71 लाख 28 हजार रुपये समेत 36 करोड़ 35 लाख 28 हजार रुपये व्यय किया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 में 7 करोड़ 27 लाख 6 हजार रुपये का व्यय बिहार आकस्मिक निधि से किया जाएगा। जिसके तहत नि...