हिन्दुस्तान ब्यूरो, जुलाई 11 -- दुर्गापूजा, दीपावली और छठ महापर्व के साथ ही होली में अप्रवासी बिहारियों को आने-जाने की सुविधा के लिए परिवहन विभाग ने बस चलाने का निर्णय लिया है। आम लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए विभाग ने उत्तरप्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम बंगाल से बस चलाने का निर्णय लिया है। विभाग की अधिसूचना के अनुसार, इन बसों के परिचालन से रोज तीन हजार यात्री आ-जा सकेंगे। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, पर्व-त्योहार के दौरान बिहार के प्रवासी कामगार और आमलोगों को घर आने में परेशानी होती है। ट्रेनों में भीड़ इतनी रहती है कि टिकट नहीं मिलने से लोग जैसे-तैसे घर आते हैं। विभाग ने पिछले कई वर्षों का एक आंकड़ा तैयार किया है, जिसमें रोज त्योहार के दौरान हजारों लोग बिहार पहुंचते है। पर्व-त्योहार में लोग आसानी से अपने घर आ-जा सकें, इस...