बेगुसराय, अक्टूबर 10 -- बेगूसराय, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। दिवाली और छठ महापर्व को देखते हुए उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति देने के लिए विद्युत विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। विद्युत आपूर्ति आंचल बेगूसराय के विद्युत अधीक्षण अभियंता संतोष कुमार ने बिजली कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि जिले के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में औसतन 22 से 23 घंटे बिजली आपूर्ति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा कारणों से या ट्रांसफार्मर जलने जैसी तकनीकी स्थिति में ही एक से दो घंटे की कटौती की जाती है। स्मार्ट मीटर से उपभोक्ता स्वयं बिजली आपूर्ति की स्थिति देख सकते हैं। अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि त्योहारों को ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारियों और फील्ड स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं ताकि किसी भी परिस्थिति में बिजली आपूर्ति बाधित ...