नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- दिवाली और छठ का त्योहारी मौसम नजदीक है और बिहार के लोग अपने घरों की ओर रुख कर रहे हैं। इस बार रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए खास इंतजाम किए हैं। नई दिल्ली, दिल्ली और आनंद विहार से बिहार के लिए 10 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, जो आपके त्योहार को और भी खास बनाएंगी। साथ ही बिहार जाने वाली स्पेशल बसों की व्यवस्था भी आपको घर पहुंचने में मदद करेगी।रेलवे का त्योहारी तोहफा, 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें भारतीय रेलवे ने बिहार-झारखंड के प्रमुख शहरों जैसे दरभंगा, मानसी, धनबाद, भागलपुर, सीतामढ़ी, जोगबनी, जयनगर, और राजगीर के लिए विशेष ट्रेनों की शुरुआत की है। ये ट्रेनें 20 सितंबर से 2 दिसंबर 2025 तक चलेंगी, ताकि आप बिना परेशानी के अपने परिवार के साथ त्योहार मना सकें। ट्रेनों की लिस्ट यहां देखिए...नई दिल्ली-दरभंगा फेस...